Rudraprayaghighlight

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केदारनाथ धाम में योग, योगाभ्यास में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

(Yoga in kedarnath dham) विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष उल्लास और श्रद्धा के साथ योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. ऊंचे हिमालय की गोद में स्थित इस दिव्य धाम की आध्यात्मिक ऊर्जा के बीच जब योग की विभिन्न क्रियाएं संपन्न हुईं, तो वातावरण पूरी तरह योगमय हो उठा.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केदारनाथ धाम में योग

कार्यक्रम का शुभारंभ केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने किया. उन्होंने खुद भी योग कार्यक्रम में शिरकत कर योगाभ्यास कर आस्था और स्वास्थ्य का संदेश दिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, बल्कि यह आत्मा और परमात्मा को जोड़ने की साधना है. विशेषकर इस पावन धाम में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है.

yog diwas
केदारनाथ धाम में योग

विभिन्न यौगिक क्रियाओं का कराया अभ्यास

योग कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक सर्वेश तिवारी एवं योग प्रशिक्षक अरविन्द शुक्ला ने किया था. उन्होंने उपस्थित लोगों को ताड़ासन, भुजंगासन, वृक्षासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम और प्राणायाम जैसी विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया. प्रशिक्षकों ने प्रत्येक आसन के लाभों को सरल भाषा में समझाते हुए प्रतिभागियों को योग की मूल भावना से जोड़ा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button