आमतौर पर काम करने वाले लोग तनाव में रहते हैं। लेकिन अब एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। होम सैलून सर्विस कंपनी यसमैडम ने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। उसके निकालने के तरीके को लेकर काफी आलोचना हो रही है। कंपनी ने मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया और बाद में तनाव महसूस करने वाले कर्मचारियो को नौकरी से निकाल दिया।
प्रभावित कर्मचारियों ने क्या कहा?
प्रभावित कर्मचारियों में से एक ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, येसमैडम में क्या हो रहा है? पहले आप एक सर्वे करते हैं और फिर हमें रात भर में निकाल देते हैं क्योंकि हम तनाव महसूस कर रहे हैं। सिर्फ मुझे ही नहीं, 100 अन्य लोगों को भी निकाल दिया गया है।
ईमेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल
यसमैडम के एचआर मैनेजमेंट के एक ईमेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ईमेल के मुताबिक कंपनी ने कर्मचारियों के तनाव के स्तर को मापने के लिए एक सर्वे किया। इसके बाद रिजल्ट के आधार पर कंपनी ने तनाव का अनुभव करने वाले कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया।
फैसले की ऑनलाइन आलोचना
वहीं अब ईमेल के सीधे लहजे और तनावग्रस्त कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें नौकरी से निकालने के फैसले की ऑनलाइन आलोचना हुई है। एक यूजर ने वायरस स्क्रीनशॉट पर टिप्पणी करते हुए कहा, सबसे विचित्र छंटनी यसमैडम काम पर तनाव सर्वे करती है। जो कर्मचारी कहते हैं कि वे तनावग्रस्त हैं उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है।