Big NewsUttarakhand

प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, 21 तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल

प्रदेश में बीते दिनों मौसम ने करवट ली। जिसके बाद कहीं हुई बर्फबारी तो कहीं हुई ओलावृष्टि और बारिश ने ठंड में इजाफा कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में लोगों ने फिर से गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। जबकि इस बारिश के चलते मैदानी इलाकों में भी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को भी मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। बदलते मौसम के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना भी जताई गई है। इसके साथ ही पहाडों पर चट्टान गिरने से सड़कें बंद होने की संभावना भी जताई गई है।

भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

बृहस्पतिवार को मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।

कल तक प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 21 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। कल भी प्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक तेज बारिश से पौधरोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button