Big NewsDehradun

उत्तराखंड: यशपाल आर्य ने कहा – घर वापसी से बहुत खुश हूं

cm pushkar singh dhami

देहरादून: कांग्रेस में शामिल होने के बाद यशपाल आर्य ने कहा कि यह दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि आज मैं फिर से अपने परिवार में शामिल हो रहा हूं। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। मुझे घर वापस आकर महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा 40 साल का राजनीतिक जीवन है। मेरी शुरूआत कांग्रेस से हुई थी।

यूपी में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष से लेकर उत्तराखंड में विभिन्न पदों पर रहने का मौको मिला। दो बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुझे कई बड़ी जिम्मेदारियां दी। उन्होंने कहा कि मैं पूरी मेहनत से काम करूंगा। यशपाल आर्य ने कहा कि अगर कांग्रेस मजबूत होगी, तो देश का लोकतंत्र मजबूत होगा।

उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है। उन्होंने कहा कि मैं यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि एक कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उस जिम्मेदारी को निभाऊंगा। दलित और पिछड़े समाज के लिए काम करूंगा। दलितों की आवाज उठाना मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि कई बातें हैं, लेकिन उन पर फिर कभी बात करेंगे।

Back to top button