Entertainmenthighlight

नहीं रहे ‘या अली’ गाने के सिंगर Zubeen Garg, मौत से पहले का आखिरी वीडियो हो रहा वायरल

Singer Zubeen Garg Death: बॉलीवुड और असम के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग (Ya Ali Singer Zubeen Garg) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 52 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है। उनके यू चले जाने से संगीत जगत और उनके फैंस को झटका लगा है। खबरों की माने तो सिंगापुर में सिंगर स्कूबा डाइविंग कर रहे थे तभी वो एक हादसे का शिकार हो गए। बता दें कि मौत से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जो अब वायरल हो रहा है।

Singer Zubeen Garg

Singer Zubeen Garg Death: जुबिन का आखिरी पोस्ट हो रहा वायरल

मौत से ठीक 24 घंटे पहले जुबिन ने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें व अपने कॉन्सर्ट के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे थे। उनका ये शो सिंगापुर में ही होने वाला था। इस वीडियो में जुबिन ने फैंस से गुजारिश की थी कि बड़ी संख्या में लोग उनका गाना सुनने को आएं। पोस्ट में उन्होंने अपने कल्चरल ट्रेडिशनल प्रोग्राम की सारी जानकारी भी दी। सिंगर की मौत से पहले का ये आखिरी वीडियो अब वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Zubeen Garg (@zubeen.garg)

कैसे हुई मौत? Singer Zubeen Garg Death Reason

खबरों की माने तो सिंगापुर में जुबिन स्कूबा डाइविंग कर रहे थे। तभी वो समुद्र में गिर गए। तुरंत ही उन्हें बचाया गया। जिसके बाद सिधा अस्पताल ले जाकर आईसीयू में भर्ती करवाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

जुबिन का करियर

जुबिन गर्ग का असली नाम जुबिन बोरठाकुर था। साल 1972 में मेघालय में जन्में जुबिन ने 1990 के दशक में अपना सरनेम हटाकर अपने गोत्र ‘गर्ग’ को स्टेज नेम बनाया। फिल्म गैंगस्टर के गाने या अली से उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक मिला। इसी गाने ने उन्हें पूरे देश में लोकप्रियता हासिल करवाई। जिसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड गाने गए। जिसमें ‘सुबह सुबह’ और ‘क्या राज है’ शामिल है। बता दें कि जुबिन ने हिंदी, असमिया, बंगाली के अलावा 40 से अधिक भाषाओं और बोलियों में गाना गाया है।

संगीत जगह को भारी नुकसान

काफी सालों तक वो असम के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गायक थे। जुबिन ने अपनी आवाज का जादू ना सिर्फ असल बल्कि पूरे भारत में बिखेरा। उनके यू चलें जाने से संगीत जगत को भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन उनकी आवाज उनके चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिवित रहेगी।

Back to top button