
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अपने आखिरी दिन पर पहुंच गया है। चार दिन का खेल पूरा हो गया है। भारत को जीत के लिए 280 रन बनाने है। तो वहीं जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को भारत के सात विकेट चटकाने है। भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे अभी भी क्रीज़ पर मौजूद है। ऐसे में टीम और फैंस की उमीदें दोनों बल्लेबाजों पर टिकी हुई है।
मैच ड्रॉ होने पर कौन बनेगा विजेता?
अगर ये मैच ड्रा होता है तो दोनों ही टीमें ट्रॉफी को शेयर करेंगी। साल 2013 में भारत ने आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी। इंग्लैंड में जितने के बाद 10 सालों तक टीम ट्रॉफी जीतने में असफल रही। बता दें कप्तान धोनी की टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। आज फिर से भारत के पास एक सुनेहरा मौका है ट्रॉफी अपने नाम करने का।
मैच में क्या हुआ?
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले अच्छी गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 76 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया की टीम के तीन विकेट गिरा दिए। लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने 285 रनों की साझेदारी की जहां ट्रैविस ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए। जिसकी वजह से पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 469 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के पास 173 रन की लीड
भारत ने अपनी पहली पारी की शुरुआत काफी बेकार की। जहां शीर्ष कर्म के बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा नहीं बना पाए। भारत के 19 ओवर तक चार विकेट गिर चुके थे। जिसके बाद रहाणे और शार्दुल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। रहाणे ने 89 रनों की पारी खेली तो वहीं शार्दुल ने 51 रनों की। रविंद्र जडेजा ने भी 48 रन बनाए। इन् की पारी की वजह से टीम पहली पारी में 296 रन बनाने में कामयाब हुई। ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास पहली पारी से 173 रन की लीड हो गईं ।
भारत को जीत के लिए चाहिए 280 रन
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत अच्छी नहीं की। 24 रन पर ही ओपनिंग बैट्समैन आउट हो गए। जिसके बाद मार्नस लाबुशेन के 41 रन, एलेक्स कैरी के नाबाद 66 रन, और मिचेल स्टार्क के 41 रन की की बदौलत ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 270 रन बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान में इसके बाद पारी घोषित की। भारत के आगे 444 रन का लक्ष्य रख दिया। दूसरी पारी में भारत तीन विकेट के नुक्सान में अब तक 164 रन बना चुका है। विराट 44 रन तो अजिंक्य २० रन बनाकर मैदान में मौजूद है। भारत को जीत के लिए 280 रन बनाने है।