Sportshighlight

WTC Final 2023: कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, जाने कौन है टीम में शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला होना है। ये मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला

बता दें की  2021-23 चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने 19 टेस्ट मैचों में  66.67 प्रतिशत अंक हासिल कर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर थी। तो वहीं भारत भी हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को  2-1 से हराकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर दुसरे स्थान पर आ गयी थी। जिससे ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत भी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गया ।

भारत लगातार दूसरी बार  फाइनल में

भारत लगातार दूसरी बार  विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर रहा है। इससे पहले साल 2021 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारत फाइनल मुकाबला हार गया था।

साउथैम्प्टन में हुए इस मुकाबले को  न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीतकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। न्यूजीलैंड ने साल 2021 में  पहला ख़िताब अपने नाम किया था।

कब होगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन, इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा। ये मैच सात से 12 जून के बीच चलेगा। इस खेल के खेलने के लिए  ड्यूक गेंद का उपयोग किया जाएगा।

फाइनल मुकाबला सात जून को स्थानीय समय के हिसाब से 11 बजे शुरू होगा। भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू हो जाएगा।

कहां देख सकते है मैच?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाया जाएगा। तो वहीं मोबाइल पर  ये मुकाबला डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है।

दोनों देशों की टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की  टीमें

Australia: पैट कमिंस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन,उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क

रिजर्व खिलाड़ीः मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल मार्श

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर,  मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ीः सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार ।

Back to top button