
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर जाने वाले यात्रियों को अगले कुछ महीनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योलीकोट-भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर सुधारीकरण का काम शुरू हो गया है। जिस कारण सड़क पर यात्रियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।
ज्योलीकोट-भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर चल रहा काम
ज्योलीकोट-भवाली-अल्मोड़ा हाईवे दो साल पहले आपदा के कारण जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण दो सालों से ल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन दो साल बाद अब इस हाईवे का सुधारीकरण कार्य शुरू हो गया है। मरम्मत के कार्य के दौरान सड़क पर रोजाना एक से दो किमी तक जाम की समस्या देखने को मिल रही है।
एक घंटे रोक कर भेजा जा रहे वाहनों को
मिली जानकारी के मुताबिक हाइवे पर एक घंटे मरम्मत का काम किया जाएगा। तब वाहनों को रोका जाएगा। एक घंटे के बाद एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। ऐसे दिन में पांच घंटे ही वाहनों की आवाजाही हो पा रही है। जबकि रात में हाइवे आवाजाही के लिए खुला रहेगा।
इन जगहों पर हो रहा मरम्मत का काम
बता दें कि साल 2021 में आपदा के चलते ज्योलीकोट से काकड़ीघाट तक सड़क कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क कैंची, पाडली, रातीघाट, रामगाड़, झूलापुल गरमपानी, भौर्या मोड़, लोहाली, नावली, काकड़ीघाट तक सड़क जगह-जगह टूट गई है। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एनएच विभाग 30 करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत, चौड़ीकरण और डामरीकरण का काम कर रहा है।
तीन महीने तक लोगों को होगी दिक्कत
सड़क की मरम्मत, चौड़ीकरण और डामरीकरण के काम में कम से कम तीन महीने का समय और लगेगा। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर मरम्मत का काम 25 जनवरी 2024 तक पूरा किया जाना है। तब तक लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या की सामना करना पड़ सकता है।