Dehradunhighlight

गजब की दून पुलिस, पहले टरकाती रही, बाॅस का आदेश आया तो 90 मिनट में पकड़ा चोर

breaking uttrakhand newsदेहरादून: त्यागी रोड निवासी सिम्मी आहूजा कार से आढ़त बाजार स्थित सब्जी मंडी गई थीं। कार में मोबाइल छोड़कर सिम्मी सामान खरीदने लगी। गलती से वो कार का दरवाजा लाॅक करना भूल गई। वापस आई, तो मोबाइल गायब था। उन्होंने पास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज निकाली और पुलिस चैकी पहुंच गई। लेकिन, पुलिस ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखने के बजाय सिम्मी को फरमान सुना दिया कि गुम होने की रिपोर्ट लिखी जाएगी, जिस पर वो राजी नहीं हुई।

पहले लक्खीबाग चैकी गई। वहां से खुड़बुड़ा चैकी पहुंची, जहां पुलिस ने मोबाइल चोरी की तहरीर लेने से इंकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि वे मोबाइल गुम होने की तहरीर दे सकती हैं। इसकी शिकायत लेकरएसएसपी ऑफिस पहुंच गईं। एसएसपी के ऑफिस से निर्देश जारी होते ही खुड़बुड़ा चैकी पुलिस ने 90 मिनट में मोबाइल चोर का दबोच लिया। इससे एक बात तो साफ है कि अगर पुलिस काम नहीं करना चाहती। लोगों को बेवजह परेशान किया जाता है।

Back to top button