Trendinghighlight

आधा अंदर, आधा बाहर…महिला ने गोलगप्पा खाने के लिए मुंह तो खुला ही रह गया, दहश्त में गोलगप्पे वाला

एक गोलगप्पा खाना महिला को इतना भारी पड़ जाएगा ये उसने बिल्कुल भी नहीं सोचा होगा। यूपी के औरैया से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक महिला ने गोलगप्पे खाने के लिए मुंह खोला तो उसका मुंह खुला का खुला ही रह गया। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?

महिला ने गोलगप्पा खाने के लिए मुंह तो खुला ही रह गया

दरअसल ये मामला औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गौरीकिशनपुर ककोर का है। यहां रहने वाली 50 साल की इंककला देवी को बड़ा सा गोलगप्पा मुंह में डालना भारी पड़ गया। महिला अपनी भतीज-बहू की डिलीवरी के सिलसिले में परिवार के साथ औरैया जिला अस्पताल के पास रुकी थीं। सुबह बच्चों की जिद के चलते पूरा परिवार गोलगप्पे खाने पास के ही एक थेले पर पहुंचा।

ये भी पढ़ें:- मां, मैं जीना चाहता हूं…, SIR ड्यूटी में लगे BLO का आत्महत्या से पहले का VIDEO आया सामने, फूट-फूट कर रोते दिखे

महिला का जबड़ा हुआ डिस्लोकेट

इस दौरान महिला ने बड़ा सा गोलगप्पा उठाया। गोल्लगप्पे को खाने के लिए पूरा मुंह खोला…और बस फिर क्या था वो मुंह बंद ही नहीं हुआ। बतासा आधा अंदर और आधा बाहर। महिला ने मुंह बंद करने की लाख कोशिश की लेकिन जबड़ा लॉक हो गया। गोलगप्पे खाने के चलते महिला का जबड़ा ही डिस्लोकेट हो गया। जिसके बाद अब उनका मुंह बंद ही नहीं हो रहा।

दर्द में है महिला

महिला की रिश्तेदार सावित्री देवी ने बताया कि ‘ये बस एक झटके में हुआ। पहले लगा कि हंसी-मजाक है। लेकिन जब दीदी को दर्द हुआ और उनका मुंह बंद नहीं हो पाया तो उन्हें लेकर हम अस्पताल पहुंचे।’ डॉक्टर ने बताया कि महिला का जबड़ा डिस्लोकेट हो गया है। मैनुअल रिडक्शन से भी कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद मरीज को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया है।

गोलगप्पा वाला भी डरा हुआ

फिलहाल महिला को उच्च चिकित्सा सुविधा वाले अस्पताल में भेज दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद गोलगप्पा वाला भी डरा हुआ है।

Back to top button