Big NewsDehradun

CM, MP, MLA, मेयर, और आयुक्त के खिलाफ तहरीर, मुकदमा नहीं, तो महिलाएं करेंगी भूख हड़ताल

breaking uttrakhand newsदेहरादून: शीशमाबाड़ा में कूड़ा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कूड़े की दुर्गंध से लोगों को अपने घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा है। परेशान लोग सरकार से कई बार दुर्गंध से मुक्ति दिलाने की मांग कर चुके हैं। बावजूद सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए। इससे गुस्साई महिलाओं ने सेलाकुई चैकी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, आयुक्त विनश शंकर पांडे, मेयर और सहसपुर विधायक के खिलाफक तहरीर दी है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार और अधिकारी क्षेत्र की चार लाख आबादी के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। क्षेत्रवासी दुर्गंध से परेशान हैं। बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। केंद्र को शिफ्ट करने के लिए कई दिनों से क्षेत्रवासी धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। महिलाओं ने चेतावनी दी यदि तीन दिन के भीतर केंद्र को शिफ्ट करने का निर्णय नहीं लिया तो वह सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी।

Back to top button