Haridwarhighlight

उत्तराखंड : स्मैक तस्करी में महिलाएं भी नहीं पीछे, यहां पकड़ी गई तस्कर

cabinet minister uttarakhand

हरिद्वार: नशाखोरी थमने मा नाम नहीं ले रही है। खासकर स्मैक ने युवाओं को बर्बाद कर दिया है। स्मैक तस्करी के मामलों में जहां पुरुष तस्कर पकड़े जाते हैं। वहीं, महिलाएं भी तस्करी में पीछे नहीं हैं। पुलिस से बचने के लिए महिला तस्करों को आगे किया जाता है। राज्य में पिछले कुछ सालों में नशा तस्करी के मामलों में महिलाओं पकड़े जाने के मामले बढ़े हैं।

ऐसा ही एक मामले हरिद्वार में भी सामने आया है। यहां पुलिस ने एक महिला तस्कर को 44.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। रानीपुर कोतवाली की पुलिस और एसओजी ने मिलकर कार्रवाई की है। पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेगुलेटर पुलिस सलेमपुर के पास चेकिंग करते हुए पिरान कलियर निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया है।

तलाशी लेने पर महिला से 44.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रानीपुर कोतवाली कुंदन सिंह राणा ने बताया कि महिला को कोर्ट में पेश किया जाना है। पहले भी कई महिलाएं स्मैत तस्करी में पकड़ी जा चुकी हैं।

Back to top button