DehradunBig News

देहरादून में अपहरण के बाद युवती की हत्या, नहर में फेंका शव, आरोपियों में एक किशोर भी शामिल

देहरादून के विकासनगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 22 साल की युवती का पहले अपहरण किया गया और फिर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप मुस्लिम समुदाय के दो युवकों और एक किशोर पर है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपहरण के बाद युवती की हत्या

घटना 7 सितंबर की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी शहबाज ने अपने साथी फैजान और एक किशोर के साथ मिलकर युवती को अगवा किया। आरोप है कि तीनों ने युवती पर दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन जब युवती ने विरोध किया तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक आए।

आरोपियों में एक किशोर भी शामिल

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की और 12 सितंबर को मुख्य आरोपी शहबाज को गिरफ्तार किया। 24 सितंबर को पुलिस रिमांड पर लिए जाने के बाद उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर फैजान को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button