highlightDehradun

बरसात शुरू होने से पहले ही डेंगू ने दी दस्तक, दून में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव

जून का महीना चल रहा है और तापमान बढ़ने से गर्मी हो रही है। अभी प्रदेश में प्री मानसून ने दस्तक दी है। लेकिन मानसून से पहले ही राजधानी दून में डेंगू के मामले आने शुरू हो गए हैं। सोमवार को दून अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज की डेंगू रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

बरसात से पहले ही डेंगू ने दी दस्तक

जून के महीने में ही राजधानी दून में डेंगू के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। बारिश अभी ढंग से शुरू भी नहीं हुई है कि डेंगू ने दस्तक दे दी है। दून अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज (45) में डेंगू की पुष्टि हुआ है। सोमवार को महिला की डेंगू एनएस1 एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला का इलाज किया जा रहा है।

बिजनौर की रहने वाली है डेंगू पॉजिटिव महिला

मिली जानकारी के मुताबिक डेंगू पॉजिटिव महिला बिजनौर की रहने वाली है। बीमार होने पर महिला अपना इलाज करना के लिए दून अस्पताल आई थी। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मरीज की हालात सामान्य है। फिलहाल प्लेटलेट्स की कोई आवश्यकता नहीं है।

ऐसे करें डेंगू से बचाव

  • डेंगू से बचाव के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ-पैरों को ढकना ना भूलें।
  • अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें।
  • पानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।
  • कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
  • मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
  • मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।
  • अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button