देहरादून : हर वर्ष की तरह इस बार भी 25 दिसंबर से मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल शुरू होने जा रहा है। मसूरी में विंटर लाइन का कार्निवल 25 से 30 दिसंबर तक चलेगा। इस आयोजन के लिए प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है।कार्निवल के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी देहरादून सी. रविशंकर ने प्रेस वार्ता की. डीएम ने बताया कि 25 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विंटर लाइन कार्निवल का उद्देश्य उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यहां की संस्कृति को भी बढ़ावा देने के लिए है। विंटर लाइन कार्निवल में उत्तराखंड की अलग अलग संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।बताते चलें कि विंटर लाइन कार्निवल में हर वर्ष दूर-दूर से पर्यटक मसूरी पहुंचते हैं और मसूरी की खूबसूरती के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ़ उठाते हैं।



