highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: यहां पकड़े गए वन्यजीव तस्कर, मिला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ

cm pushkar singh dhami

ऊधमसिंह नगर: तराई पूर्वी वन प्रभाग की जौलासाल वन रेंज खटीमा में वन विभाग की टीम ने चार वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वन्यजीव तस्करों के पास से वन विभाग की टीम ने एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ भी बरामद किया है। चारों सितारगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जौलासाल वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि वन विभाग की टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ वन्यजीव तस्कर जौलासाल वन रेंज में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए हुए हैं। इन गतिविधि लगातार नजर आ रही थी। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जंगल में घूम रहे चार सितारगंज निवासी युवकों को पकड़ लिया। उनके पास से तलाशी के दौरान एक थैले में दुर्लभ प्रजाति का कछुआ मिला है। पकड़े गए चारों आरोपी वन्यजीव तस्करों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Back to top button