highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : पत्नी ने शराब पीने से रोका तो लगा ली फांसी, मौत

Breaking uttarakhand news

रुद्रपुर: पत्नी ने अपने पति की नशे की लत का विरोध किया तो वह उस पर ही भारी पड़ गया कि जब उसके पति ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार सुभाष कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय नन्नू रुद्रा होटल के समीप खानपान का ठेला लगाता था और वह नशे का आदी था। आए दिन नशे की लत को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा होता था। वह घर से टहलने के बाद वापस अपने कमरे में पहुंचा और छत पर लगे पंखे में चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जब उसकी पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद था जब उसने खिड़की से देखा तो उसका पति फंदे पर लटका पड़ा था। उसने वही चीख-पुकार मचा दी। जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। शादी को 10 साल हो चुके हैं और उसकी दो लड़कियां और दो लड़के हैं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

Back to top button