National

आखिर क्यों मुख्यमंत्री बनने के बाद भी आतिशी नहीं बैठेंगी सीएम की कुर्सी पर? जानें कारण

आप पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का चार्ज संभाल लिया है। ये चार्ज काफी अनोखा है। क्योंकि वो सीएम की कुर्सी में नहीं बैठी है बल्कि उन्होनें उस कुर्सी के बगल में अपनी कुर्सी लगाई है। उन्होनें सीएम की कुर्सी पर न बैठकर बगल में दूसरी कुर्सी पर बैठकर पदभार ग्रहण किया है।  

क्या कहा सीएम आतिशी ने?

सीएम आतिशी ने कहा कि आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला है। आज मेरे मन की वही व्यथा है जोकि भरतजी की थी। जिस तरह से भरतजी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया, वैसे ही मैं अगले 4 महीने मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी।

ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है

आतिशी ने कहा कि पिछले 2 साल से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 6 महीने के लिए जेल में डाला। कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया। ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है। मुझे भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताकर फिर से सीएम बनाएगी। तब तक अरविंद केजरीवाल की ये कुर्सी यहीं रहेगी।

Back to top button