National

Madhavi Lata ने मुस्लिम महिला से घूंघट उठाने को कहा, केस हुआ दर्ज, जानें पूरा मामला

हैदराबाद से बीजेपी की प्रत्याशी माधवी लता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माधवी लता मतदान केंद्र में बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान और उनके आधार कार्ड की जांच कर रही है और उनसे पूछताछ कर रही है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और जानकारी के मुताबिक उनके ऊपर एक मामला भी दर्ज किया है।  बता दें कि हैदराबाद सीट से माधवी लता और ओवैसी दोनों आमने सामने है और आद इस सीट पर मतदान हुआ है। वहीं माधवती लता के खिलाफ आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1) (सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

माधवी ने महिला से घूंघट उठाने को कहा

बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने अमृता विद्यालय में मतदान करने के बाद कई मतदान केंद्रो का दौरा किया। वह आजमपुर में एक मतदान केंद्र में रूकी जहां उन्होनें मतदान करने के लिए इतंजार कर रही महिलाओं की आईडी जांच करना शुरु कर दिया। एक वीडियो में महिला का घूंघट उठाने के लिए कहा गया जिसके बाद महिला ने ऐसा किया भी। इस दौरान माधवी लता ने चुनाव अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि वो आईडी ठीक से चेक कर ही लोगों को वोट देने दें।

पहले भी विवादों में रही Madhavi Lata

बता दें कि इससे पहले भी माधवी लता विवादों में रही है। 17 अप्रैल को एक वीडियो में कथित तौर पर उन्हें श्री राम नवमी रैली के दौरान एक मस्जिद की ओर प्रतिकात्मक रुप से तीर चलाते हुए दिखाया गया था। बाद में माधवी लता ने माफी मांगी थी और दावा किया था कि वीडियो क्लिप अधूरी थी।  

Back to top button