Cloud Seeding Delhi: दिल्ली में बीते दिन मंगलवार को क्लाउड सीडिंग की गई। हालांकि ये कृत्रिम बारिश का प्रयास फेल हो गया। नमी की कमी के चलते बारिश नहीं हो पाई। आर्टिफिशियल बारिश की कोशिश फेल होने के बाद आज बुधवार को दोबारा से आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक कृत्रिम बारिश का प्रयास करेंगे। जिसके चलते दिल्ली में ही उपकरण युक्त विशेष विमान को रोका गया है।
Cloud Seeding के बाद भी Delhi में फेल हो गई artificial rain
आईआईटी कानपुर के निदेशक मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि बीते दिन मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में क्लाउड सीडिंग से बारिश कराने का प्रयास किया गया। हालांकि ये पूरी तरह सफल नहीं हुआ।
इसकी वजह बादलों में नमी की मात्रा में कमी थी। ये प्रोसेस प्रदूषण की समस्या के लिए कोई स्थाई सोलुशन नहीं है, बल्कि एक एसओएस समाधान है। वैज्ञानिकों की माने तो कृत्रिम बारिश के लिए 50% नमी जरूरी होती है। लेकिन मंगलवार को ये सिर्फ 20% ही मिली।
क्यों फेल हो गई क्लाउड सीडिंग?
अधिकारियों की माने तो दिल्ली की सरकार द्वारा बिगड़ती वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए क्लाउड सीडिंग का परीक्षण किया जा रहा है। ये एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है। इसी के चलते बीते हफ्ते विमान ने परीक्षण उड़ान भरी थी। आर्टिफिशियल बारिश के लिए विमान से ‘सिल्वर आयोडाइड और सोडियम क्लोराइड यौगिकों’ की सीमित मात्रा का छिड़काव किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश वाले बादलों के लिए जरूरी है कि हवा में कम से कम 50 प्रतिशत नमी रहे। लेकिन 20% नमी के कारण बारिश नहीं हो सकी।



