Election ResultBig News

Election Result LIVE : PM ने जताया जनता का आभार, पढ़ें चुनाव नतीजे सामने आने के बाद क्या बोले पीएम

लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव में जनता ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 250 तक भी नहीं पहुंच पाई। 2019 में पार्टी को 303 सीटें मिली थीं। हालांकि NDA की सरकार बनती दिख रही है।

PM ने जताया जनता का आभार

पीएम मोदी ने चुनाव नतीजे सामने आने के बाद जनता का आभार व्यक्त किया। ‘पीएम मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा कि देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।’

पीएम मोदी ने आगे कहा ‘मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।’

जनता ने सिखाया BJP को सबक : डिंपल

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद सपा नेता डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘मैं मैनपुरी लोकसभा सीट के मतदाताओं को धन्यवाद देती हूं। मैनपुरी लोकसभा सीट का विकास समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता होगी। उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया। यह जनता की जीत है।’

वायनाड से तीन लाख वोट से जीते राहुल गांधी

वायनाड से राहुल गांधी ने तीन लाख वोटों से जीत हासिल की है। राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव I.N.D.I.A और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी बल्कि ये चुनाव हम बीजेपी, हिंदुस्तान की संस्था, CBI, ED इन सबके खिलाफ है। ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी।

वाराणसी से पीएम मोदी ने की जीत हासिल

वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 152513 वोट पाकर तीसरी बार संसद बन गए हैं। पीएम मोदी की जीत के बाद वाराणसी के कार्यकताओं में जश्न का माहौल है ।

स्मृति ईरानी को मिली करारी हार

उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक अमेठी में चौकाने वाले रुझान सामने आए हैं। भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी भारी मतों से हारती दिख रही है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !

election result 2024

कांटे की टक्कर दे रहा इंडिया गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती सुबह से ही जारी है। रुझान आने के बाद पल-पल की तस्वीरें बदल रही है। रुझानों में बेशक एनडीए सरकार बनाती दिख रही है, लेकिन कई राज्य ऐसे हैं जहां मुकाबला कांटे का है। इन राज्यों में यूपी, महाराष्ट्र, बंगाल में इंडिया गठबंधन बराबर जोर लगा रहा है। फिलहाल ओवरऑल बात करें तो 543 सीटों के रुझान में 296 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है। वहीं इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे हैं। अन्य के खाते में 19 सीटें जाती दिख रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button