National

कौन हैं ओम बिरला? अगर जीते लोकसभा स्पीकर का चुनाव तो रचेंगे इतिहास, जानें यहां

लोकसभा में बुधवार को स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। राजस्थान की कोटा संसदीय सीट से चुनकर आए भाजपा सांसद ओम बिरला का नाम एनडीए की तरफ से आगे किया गया है। यदि बिरला स्पीकर का चुनाव जीतते हैं तो वे इतिहास बना देंगे। बता दें कि आज तक कोई भी सांसद लगातार दो बार कार्यकाल में स्पीकर नहीं रहा है।

जीत सकते हैं ओम बिरला ये चुनाव

बता दें कि इससे पहले ओम बिरला 17वीं लोकसभा में स्पीकर चुने गए थे। इसके बाद आज 18वीं लोकसभा में भी एनडीए में उनके नाम को लेकर सहमति बन चुकी है। उन्होनें नामांकन भी भर दिया है। माना जा रहा है कि एनडीए की संख्य ज्यादा है और ऐसे में जीत ओम बिरला की ही होगी।

ओम बिरला का राजनीतिक करियर

ओम बिरला के राजनीतिक करियर की बात करें तो 2003 से लेकर अब तक लगातार वो हर चुनाव जीतते आए हैं। साल 2003 में उन्होनें कोटा से पहला विधानसभा चुनाव लड़ा औप जीते। इसके बाद 2008 में उन्होनें कोटा दक्षिण सीट से कांग्रेस के शांति धारीवाल को हराकर विधानसभा चुनाव जीता। तीसरा विधानसभा चुनाव भी उन्होनें कोटा दक्षिण से 2013 में जीता था। वहीं साल 2014 में कोटा सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर ओम बिरला ने विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। उन्होनें लोकसभा को जिस ढंग से चलाया उसकी सभी ने तारीफ की है। एक बार फिर अब साल 2024 में लोकसभा चुनान जीतने के बाद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष के दावेदार बन चुके हैं।

Back to top button