SportsEntertainment

कौन हैं Jasmin Walia, जिसे क्रिकेटर Hardik Pandya कर रहे हैं डेट? जानें

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टैनकोविक(Natasa Stankovic) बीते महीने एक दूसरे से अलग हुए थे। दोनों ने सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान किया था। बता दें कि साल 2020 में दोनों ने शादी की थी। चार साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। डायवोर्स के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने होम टाउन सर्बिया चली गई। तो वहीं हार्दिक की लाइफ भी आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

हार्दिक की डेटिंग की खबरे सुर्खियों में है। क्रिकेटर का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में चलिए जानते है कि जैस्मिन वालिया(Who is Jasmin Walia) कौन है जिनका नाम हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा रहा है?

hardik pandya

कौन हैं जैस्मिन जिसे हार्दिक पांड्या कर रहे डेट? (Who is Jasmin Walia)

नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या प्यार में पड़ गए है। खबरों की माने तो वो एक्ट्रेस और सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। इंग्लैड में जन्मी जैस्मिन ब्रिटिश सिंगर है। साथ ही वो टीवी में भी काम कर चुकी है। भारतीय मूल की जैस्मिन ने आठ साल की उम्र से ही सिंगिग शुरू कर दी थी। जब वो दस साल की थी तब उन्होंने थिएटर स्कूल जाना शुरू किया। उन्हें भारतीय संगीत और फिल्में देखना पसंद था। जिसके चलते उन्हें हिंदी और पंजाबी भाषा आती है।

सिंगर ने गाए है हिंदी गाने

बता दें कि उन्होंने पंजाबी और हिंदी भाषा में गाने भी गाए है। जिसमें दम दे दम’ और ‘बूम डिगी डिगी’ गाने शामिल है। साथ ही उन्होंने टी-सीरीज के साथ भी काम किया है। बता दें कि जैस्मिन सिंगिंग शो का भी हिस्सा रहे चुकी है। द एक्स फैक्टर के 11वें सीरीज में उन्होंने ऑडिशन दिया था। जहां से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।

hardik pandya

डेटिंग की खबरे सुर्खियों मे

साल 2016 में उनका पहला गाना “डम डी डी डम” रिलीज हुआ। जिसके बाद उनका दूसरा सिंगल गाना “गर्ल लाइक मी” था। इसे यूट्यूब पर जारी किया गया था। ऐसे में सिंगर अब हार्दिंक को डेट करने की खबर से सुर्खियों में आ गई। बताया जा रहा है कि दोनों ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं।

ये खबर तब फैली जब हार्दिक ने सोशल मीडिया पर ग्रीस से स्विमिंग पूल के आगे एक वीडियो पोस्ट की। जिसके बाद जैस्मिन ने भी ग्रीस से उसी स्विमिंग पूल के आगे फोटो खिंचकर इंस्टाग्राम पर शेयर की। ऐसे में दोनों की फोटो में बैकग्राउंड मैच होने के चलते उनकी डेटिंग की खबरें फैल रही है। लोग अंदाजा लगा रहे है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

Back to top button