
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले फेमस यूपीएसएसी कोच अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया।
पार्टी ज्वाइन करने पर क्या कहा ओझा ने?
अवध ओझा ने शामिल होने के बाद कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। जितने भी देश दुनिया में महान हुए। उनकी पृष्ठभूमि में कहीं न कहीं शिक्षा का योगदान है। उन्होनें कहा कि अगर मुझे शिक्षा और राजनीति में से किसी को चुनना हो तो मैं शिक्षा का ही चयन करूंगा। राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।
कौन है अवध ओझा?
बता दें कि अवध ओझा देश के जाने-माने टीचर हैं। इन्हें लोग अवध ओझा सर के नाम से जानते हैं। अवध ओझा यूपीएससी स्टूडेंट्स को हिस्ट्री विषय पढ़ाते हैं। इनकी अपनी कोचिंग क्लास भी है। ये उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं। इनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। 3 जुलाई 1984 को इनका जन्म हुआ था।