National

कब होगा नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह? कौन-कौन होंगे मेहमान? जानें यहां

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को मिले बहुमत हासिल करने और एनडीए का नेता चुने जाने के बाद देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ के लिए आमंत्रित कर दिया है। इस बार पीएम मोदी की कैबिनेट में एनडीए गठबंधन दलों के नेताओं को भी वरीयता दी जाएगी। इस गठबंधन में बीजेपी के अलावा टीडीपी, जेडीयू, एनसीपी, शिवसेना एलजेपी रामविलास, जनसेना पार्टी समेत अन्य दल और निर्दलीय सांसद भी शामिल है।

तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने जा रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 जून की शाम को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। पीएम मोदी लगातार तीसरी बार कार्यकाल के लिए ऐतिहासिक शपथ लेने वाले है।

शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम

शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 9 जून की शाम को 6 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में विदेशी गणमान्य व्यक्तियों सहित हजारों गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

विदेशी मेहमान भी आएंगे समारोह में

मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जु, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहन, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ के इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।

विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां

इसी के साथ विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां जैसे वकील, डॉक्टर, कलाकार, सांस्कृतिक कलाकार और प्रभावशाली व्यक्ति। इसमें विकसित भारत के राजदूत, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी, आदिवासी महिलाएं और सफाई कर्मचारी शामिल है।

इसी के साथ विभिन्न धर्मों के लगभग 50 प्रतिष्ठित धार्मिक नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

मन की बात के प्रतिभागी होंगे शामिल

इसी के साथ जिन मन की बात के प्रतिभागियों को पीएम मोदी ने उनके योगदान के लिए सम्मानित किया था, उनके भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।

इसी के साथ पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्तार विजेता भी उपस्थित रहेंगे।

कहां ठहरेंगे विदेशी मेहमान?

बताया जा रहा है कि विदेशी मेहमानों को ताज पैलेस, द ओबेरॉय, द लीला पैलेस और आईटीसी मौर्य जैसे होटलों में ठहराया जाएगा।

Back to top button