National

जब अमित शाह बोले- राहुल बाबा घुसपैठिए क्या आपके चचेरे भाई लगते हैं?

गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साध. शाह ने कहा कि राहुल बाबा आपको घुसपैठिया के लिए बड़ा दर्द होता है? क्या ये घुसपैठिए आपके चचेरे भाई लगते हैं। झारखंड में एक चुनावी सभा में शाह ने कहा कि ये राहुल बाबा के दिल की बात है। वे पूछते हैं एनआरसी क्यों ला रहे हो? येे लोग कहां जाएंगे, क्या खाएंगे?  क्यूं भाई ये आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या?  2024 के पहले देश से एक-एक घुसपैठिया को चुन-चुन कर भाजपा सरकार निकालने वाली है।

झारखंड में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। इस दौरान शाह ने कहा कि राहुल बाबा हम बिल्‍कुल तैयार हैं, आपकी जब मर्जी हो, अपने कार्यों का लेखाजोखा लेकर हमसे हिसाब कर लो। इधर बहरागोड़ा की सभा में अमित शाह ने एनआरसी के मसले को प्रमुखता से उठाया। कांग्रेस को घुसपैठियों का हिमायती बताते हुए कहा कि ये राहुल बाबा हमसे पूछते हो कि एनआरसी क्यों ला रहे हो? घुसपैठियों को क्यों निकाल रहे हो? कहां जाएंगे, क्या खाएंगे? क्यों भाई आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या?

Back to top button