Trending

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का नया फीचर, देगा यूजर को Instagram जैसी सुविधा, जानें कैसे करता है काम?

मैसेजिंग एप WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स को नए फीचर्स देते रहता हैं। भारत में भी इस मैसेजिंग एप का काफी इस्तेमाल होता है। ऐसे में अगर आप भी व्हाट्सएप को यूज करते है तो ये खबर आपके लिए है। कंपनी एक नया फीचर(WhatsApp New Feature) लेकर आई है।

इसका नाम व्हाट्सएप मेंशन (WhatsApp Mention Feature) फीचर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो व्हाट्सएप यूजर के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। ये Instagram के मेंशन फीचर की तरह है। जिसमें जब भी कोई आपके लिए व्हाट्सएप पर स्टोरी डालेगा तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

कैसे करता है WhatsApp New Feature

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार WhatsApp पर यूजर्स जब भी स्टेटस पर फोटो या वीडियो शेयर करेंगे। तो कैप्शन बार में उन्हें एक बटन मिलेगा। इस पर क्लिक कर आप किसी भी व्यक्ति को टैग कर सकते हो। मेंशन किए गए व्यक्ति को इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा।वो देख पाएगा की किसने उसे स्टेटस में टैग किया है। ये फिचर इस्टाग्राम की तरह है। इस्टाग्राम का मेंशन्ड यू इन देयर स्टोरी (Mentioned you in their story) की तरह है।

प्राइवेट होंगे मेंशन

बता दें कि मेंशन प्राइवेट होंगे। इसे कोई दूसरा नहीं देख पाएगा। केवल जिस व्यक्ति को मेंशन किया गया है उसे ही इस बारे में पता चलेगा। इसके अलावा आप मेंशन किए गए स्टेटस को रीशेयर भी कर सकते हो। यूजर को इसके लिए रीशेयर बटन दिया जाएगा।

कब जारी होगा ये फीचर

बता दें कि कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए इस फीचर को पहले ही रोल आउट किया जा चुका है। लेकिन कुछ हफ्तों बाद इसे बाकी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। iOS यूजर्स के लिए ये फीचर कब रोल आउट होगा इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Back to top button