बांग्लादेश में हिंसा के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। वो देश छोड़कर भाग गई है। वहीं सेना प्रमुख ने देश से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होनें कहा कि हम अंतिरम सरकार बनाएंगे। आइये जानते हैं देश में तख्तापलट क्यों हुआ? पिछले महीने से आखिर देश क्यों हिंसा की आग में झुलस रहा है?
आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग
बता दें कि बांग्लादेश मे हाल ही में पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पे हुई हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री छात्र विवादित आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। इसके तहत बांग्लादेश के लिए साल 1971 में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्रामियों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की नौकरियां आरक्षित की गई हैं।
स्पीच रिकॉर्ड करना चाहती थी शेख हसीना
बांग्लादेश के एक अखबार के मुताबिक, शेख हसीना देश छोड़ने से पहले एक स्पीच रिकॉर्ड करना चाहती थी लेकिन स्थिति ऐसी बन गई कि उन्हें स्पीड रिकॉर्ड करने का मौका नहीं मिला और उन्हें अचानक देश छोड़ना पड़ा।
हम अंतरिम सरकार बनाएंगे- सेना प्रमुख
बांग्लादेश की सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने देश में उपजी राजनीतिक परिस्थितियों के बीच आज ढाका में पीसा कर ऐलान किया कि हम अंतरिम सरकार बनाएंगे। अंतरिम सरकार बनाकर देश को चलाएंगे। उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग शांति के लिए प्रयास करें। बांग्लादेश की सेना पर भरोसा रखें।