
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है। दिल्ली शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया पिछले 17महीने से जेल मे थे। उन्हें जमानत मिलते ही आप पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल का बड़ा बयान आया है।
स्वाति मालिवाल ने कहा कि उन्हें बेल मिल गई है, इससे मैं खुश हूं। उन्होनें आगे कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि वह दिल्ली सरकार को लीड करेंगे और अच्छा काम करेंगे।
उनकी जिंदगी 17 महीने बर्बाद
वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनकी जिंदगी 17 महीने बर्बाद कर आज उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है, यह सत्य की जीत हुई है।
आज सच्चाई की जीत हुई- गोपाल राय
मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा, यह दिल्ली और देश के लोगों के लिए खुशी का दिन है। जिस तरह से मनीष सिसोदिया ने शिक्षा क्रांति का रोल मॉडल स्थापित किया था, उसके कारण तानाशाही सरकार ने उन्हें बिना किसी तथ्य और फर्जी केस में 17 महीने तक जेल में रखा। आज सच्चाई की जीत हुई है।