नवरात्रि में उत्तराखंड के इन प्रसिद्ध मंदिरों के करें दर्शन
देवभूमि उत्तराखंड में हर कदम पर आपको किसी ना किसी देवी-देवता का मंदिर मिलेगा। मां नंदा जिन्हें शिव की पत्नी भी कहा जाता है उनका मायका भी उत्तराखंड ही है।
ऐसे में नवरात्रों में आप उत्तराखंड के कुछ ऐसे दुर्गा मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं जहां आपकी हर मनोकामना पूरी होगी।
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर में स्थित धारी देवी मंदिर में माता रानी की मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है। इन्हें उत्तराखंड की रक्षक देवी भी कहा जाता है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित मां स्याही देवी के मंदिर को अगर आप दूर से देखेंगे तो आपको इस पहाड़ पर पेड़ों से बनी हुई शेर कि आकृति दिखाई देगी।मनोकामना पूरी होने के बाद लोग इस मंदिर में घंटियां चढ़ाते हैं।
कोटगाड़ी देवी को माता भगवती का स्वरुप माना जाता है। यहां मां भगवती वैष्णवी रुप में पूजी जाती है। माता कोटगाड़ी के दरबार में लोग न्याय के लिए न्यायालयों से दिए गए निर्णयों को स्टांप पेपर में लिखकर यहां जमा करते हैं।
नैनीताल में स्थित नैना देवी मंदिर शक्तिपीठों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि ये वही स्थान है जहां पर माता देवी सती की आंखें गिरी थीं। इसीलिए यहां आंखों की पूजा की जाती है।