11 या 12 अक्टूबर, कब मनाई जाएगी अष्टमी और नवमी? जानें कन्या पूजन की डेट और मुहूत
इस साल शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नममी की तिथि को लेकर लोगों के बीच कंफयूजन बना हुआ है।
लोगों के मन में कंफ्यूजन है कि अष्टमी और नवमी की तिथि एक साथ है या अलग-अलग दिन। ऐसे में चलिए जानते है कि अष्टमी और नवमी मनाई जाएगी।
इस साल शारदीय नवरात्रि तीन अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर (Navratri 2024 Kab se Hai) तक चलेंगे। तीन अक्टूबर से घट स्थापना होने के साथ ही माता का पहले स्वरूप शेलपुत्री की पूजा की जाएगी।
इस बार नवरात्रि बढ़कर आ रही हैं। जहां पर तीसरा नवरात्र बढ़कर आ रहा है। 5 और 6 अक्टूबर को तीसरा नवरात्र मनाया जाएगा। सात तारीख को चौथा नवरात्र होगा।
पंचांग के अनुसार इस साल अष्टमी और नवमी दो दिन पड़ रही है। अक्टूबर 10, 2024 को दोपहर 12:31 से अष्टमी की तिथि शुरू हो रही है, जो कि 11 अक्टूबर दोपहर 12:06 मिनट तक रहेगी।
हालांकि 10 को कन्या पूजन नहीं किया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, सप्तमी और अष्टमी एक ही दिन पर हो तो उस दिन अष्टमी नहीं मनाई जाती। इसलिए 11 को अष्टमी मनाई जाएगी।
तो वहीं नवमी की बात करें तो 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 मिनट पर नवमी तिथि शुरू हो जाएगी। जो 12 अक्टूबर सुबह 10:58 मिनट तक रहेगी।
ऐसे में अष्टमी और नवमी 11 अक्टूबर को मनाई जाएगी। शास्त्रो के अनुसार अष्टमी तिथि के दिन नवमी भी आरम्भ हो जाए। तो उसी दिन अष्टमी और महा नवमी का व्रत किया जाता है।
आप सुबह 6:20 मिनट से 10:41 मिनट तक कन्या पूजन करेंगे तो ये काफी शुभ माना जाएगा।