बाज़ार में अलग-अलग ब्रांड्स की बीयर मौजूद है। लेकिन क्या हो अगर हम आपको ये बताए की बाजार में एक ऐसी बीयर है जिसमें इंसानों की पेशाब मिली है।
खास बात ये है कि बीयर बनाने वाली कंपनी ने इस बाद को स्वीकार भी किया है। चलिए जानते है उसके बारे में।
जिस बीयर की बात हो रही हैं वो सिंगापुर की एक कंपनी बनाती है। यहां से ये दूसरे देशों में लोकल बाजारों में बिकने के लिए भेजी जाती है।
इस बीयर का नाम 'न्यूब्रू' या नोरब्रो है। ऐसे में अगर आप पेशाब वाली बीयर नहीं पीना चाहते तो ठेके से ये बीयर ना लें।
खबरों की माने तो ऐसा कंपनी ने पानी बचाने के लिए किया। बीयर बनाने के लिए काफी पानी लगता है और सिंगापुर वाटर क्राइसिस से गुजर रहा है।
आने वाले सालों में स्थिति और भी खराब हो जाएगी। यही कारण है कि नोरब्रो बीयर कंपनी ने पेशाब को रिसाइकिल कर इससे बीयर बनाने का फैसला किया।
व्हाट्सएप पर आप देख पाएंगे कि किसने लगाई है आपकी स्टोरी