व्हाट्सएप पर अब आप देख पाएंगे की किसने लगाई है आपकी स्टोरी, जल्द जारी होगा नया फीचर

WhatsApp New Feature

मैसेजिंग एप WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स को नए फीचर्स देते रहता हैं। भारत में भी इस मैसेजिंग एप का काफी इस्तेमाल होता है। 

WhatsApp 

कंपनी एक नया फीचर लेकर आई है। इसका नाम व्हाट्सएप मेंशन फीचर है। ये Instagram के मेंशन फीचर की तरह है। 

WhatsApp  Mention Feature 

 जिसमें जब भी कोई आपके लिए व्हाट्सएप पर स्टोरी डालेगा तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार WhatsApp पर यूजर्स जब भी स्टेटस पर फोटो या वीडियो शेयर करेंगे। तो कैप्शन बार में उन्हें एक बटन मिलेगा। इ 

How it Works?

इस पर क्लिक कर आप किसी भी व्यक्ति को टैग कर सकते हो। मेंशन किए गए व्यक्ति को इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा।वो देख पाएगा की किसने उसे स्टेटस में टैग किया है। 

मेंशन प्राइवेट होंगे। इसे कोई दूसरा नहीं देख पाएगा। केवल जिस व्यक्ति को मेंशन किया गया है उसे ही इस बारे में पता चलेगा। इसके अलावा आप मेंशन किए गए स्टेटस को रीशेयर भी कर सकते हो। 

प्राइवेट होंगे मेंशन

बता दें कि कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए इस फीचर को पहले ही रोल आउट किया जा चुका है। लेकिन कुछ हफ्तों बाद इसे बाकी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।  

कब जारी होगा ये फीचर

उत्तराखंड के ये घर हज़ारों साल से है खड़े, भूकंप भी इन पर बेअसर