Richest District of Uttarakhand 

ये है उत्तराखंड का सबसे अमीर जिला, क्या आप रहते हैं वहां?

 उत्तराखंड (Uttarakhand)

देवभूमी उत्तराखंड में लोग दूर-दूर से पहाड़ो की खुबसुरती और हसीन वादियों का आनंद लेने आते है। उत्तराखंड में 13 जिले है। 

लेकिन क्या आप जानते है कि इन 13 जिलों में सबसे अमीर जिला कौन सा है। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं।

 उत्तराखंड (Uttarakhand)

2020-21 की पर-कैपिटा इनकम को आधार बनाकर अमीर जिलों की लिस्ट बनाई गई है।

देहरादून (Dehradun)

अगर आप देहरादून सोच रहे हैं तो आप गलत हैं। देहरादून भले ही अग्रेजों के जमाने से बसा हुआ शहर है। लेकिन इस लिस्ट में ये तीसरे स्थान पर आता है। दून की पर-कैपिटा इनकम 2 लाख 35 हजार 707 रुपये है ।

हरिद्वार (Hardwar)

Uttarakhand का सबसे अमीर जिला हरिद्वार है। हरिद्वार धार्मिक पर्यटन और प्रमुख औद्योगिक के लिए फेमस है। इसकी पर-कैपिटा इनकम 3 लाख 62 हजार 688 रुपये है।

उधम सिंह नगर  (Udham Singh Nagar)

कुमाऊं क्षेत्र का उधम सिंह नगर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है। इसकी पर-कैपिटा इनकम 2 लाख 69 हजार 70 रुपये है। 

नैनीताल (Nainital)

Nainital Uttarakhand की न्यायिक राजधानी है। यहां हाईकोर्ट स्थित है। इस लिस्ट में Nainital चौथे स्थान पर है। इसकी पर-कैपिटा इनकम लाख 90 हजार 627 रुपये है।

बाकी जिले इस नंबर पर

पांचवे नंबर पर चमोली, छठे पर चंपावत, सातवें पर पौड़ी, आठवें पर उत्तरकाशी और नौवे और दसवें पर टिहरी और अल्मोड़ा है।

जब शराब के शौकीन इन क्रिकेटर्स ने नशे में ही जड़ दिया था शतक