जब शराब के शौकीन इन क्रिकेटर्स ने नशे में ही जड़ दिया था शतक

क्रिकेट जेंटलमेंस गेम है। मैदान पर खिलाड़ी  होश-ओ-हवास में आते हैं। हालांकि कुछ ऐसे क्रिकेटर्स थे जिन्हें शराब की लत थी और इस लत ने उनके करियर पर काफी प्रभाव डाला। 

कुछ बल्लेबाज तो ऐसे भी थे जिन्होंने शराब के नशे में शतक तक जड़ दिया। चलिए जानते है शाराब के शौकिन क्रिकेटर्स के बारे में...

Cricketers Who  Were Fond Of Alcohol

साल 2006 में अफ्रीका  के हर्शल गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 175 रन बनाए  थे।    पारी के बारे में उन्होंने खुलासा किया  कि उन्होंने नशे में यह पारी खेली थी। रात को पी हुई शराब का नशा सुबह तक नहीं उतरा था।

 हर्शल गिब्स (Herschelle Gibb) 

सचिन तेंदुलकर के दोस्त  विनोद कांबली को भी नशे की लत लग गई थी। कांबली का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। क्रिकेटर ने खुद इस बात को काफी बार कबूला भी है।

विनोद कांबली  (Vinod Kambl)   

महान आलराउंडर गैरी सोबर्स के साथ  ऐसा कई बार हुआ कि वह देर रात तक शराब पीते रहे। सुबह नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए मैदान पर पहुंचे और शतक बनाकर लौटे। 

गैरी सोबर्स (gary sobers)

अपने टाइम के शानदार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर  दिवंगत क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स​ को भी शराब की बुरी लत थी।  

एंड्रयू साइमंड्स  (Andrew Symonds)

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसी राइडर को भी शराब पीने की लत थी। उनके करियर में शराब ने काफी बुरा  प्रभाव डाला।

 जेसी राइडर (Jesse Ryder)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर को साल 2015 में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था। जिसके चलते उनपर प्रतिबंध लग गया था।

जेम्स फॉकनर  (James Faulkner)

धरती को मिलेगा एक और चांद, जल्द ही आसमान में दिखेंगे दो चंद्रमा, जानें डेट