एक ही टीम में विराट-बाबर और रोहित-रिजवान खेलते आएंगे नजर!
क्रिकेट प्रेमियों को एक दुर्लभ अवसर देखने को मिल सकता है। भारत और पाकिस्तान के प्लेयर्स एक ही टीम में खेलते दिखाई देंगे।
लगभग 20 सालों बाद एफ्रो-एशिया कप शुरू होने जा रहा है। इसमें एशिया XI और अफ्रीका XI के बीच वाइट-बॉल मैच खेले जाएंगे।
जिसके चलते विराट कोहली, बाबर आजम, रोहित शर्मा मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी एक ही टीम में खेलते नजर आ सकते हैं।
बता दें कि अब तक केवल दो बार एफ्रो-एशिया कप खेला गया है।2005 में दक्षिण अफ्रीका में और 2007 में भारत में।
जिसमें पहला टूर्नामेंट 1-1 से टाई हो गया था। तो वहीं दूसरे टूर्नामेंट में एशिया XI ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी।
ऐसे में अब करीब बीस साल बाद एक बार फिर इसको आयोजित करने के ऊपर विचार किया जा रहा है।