मार्केट में आया डिजिटल कंडोम', कैसे करता है काम? जानें
सुनने में आपको ये अटपटा लग सकता है लेकिन मार्केट में ‘डिजिटल कंडोम’ लॉन्च हो गया है।
Digital Condom एक ऐप है। कंपनी की माने तो एप ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है और कैमरे और माइक्रोफ़ोन की रिकॉर्डिंग बंद करने में मददगार है।
इस एप से सेक्स के दौरान बिना पर्मिशन के किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग नहीं हो सकती।
इसे जर्मन की कंपनी ‘बिली बॉय’ ने बनाया है। इसका नाम है "कैमडोम" (CAMDOM) है।
कंपनी ने इस ऐप के लिए टैगलाइन भी दी है। वो है ‘As Easy As Using A Real Condom’। यानी रियल कंडोम के इस्तेमाल जितना ही आसान।
आजकल स्मार्टफोन शरीर के हिस्से जैसा है। बिना सहमति के रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए ये एप बना है। ये ब्लूटूथ से कैमरे और माइक को ब्लॉक कर देता है।
कंपनी 'बिली बॉय' का दावा है कि ये एक साथ कई डिवाइस पर काम कर सकता है।