मार्केट में आया डिजिटल कंडोम', कैसे करता है काम? जानें

What is digital condom

सुनने में आपको ये अटपटा लग सकता है  लेकिन मार्केट में ‘डिजिटल कंडोम’ लॉन्च हो गया है। 

 Digital Condom

Digital Condom एक ऐप है। कंपनी की माने तो एप ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है और कैमरे और माइक्रोफ़ोन की रिकॉर्डिंग बंद करने में मददगार है।    

digital condom  app kya hai

 इस एप से सेक्स के दौरान बिना पर्मिशन के किसी भी तरह की  रिकॉर्डिंग नहीं हो सकती। 

इसे जर्मन की कंपनी ‘बिली बॉय’ ने बनाया है। इसका नाम है "कैमडोम" (CAMDOM) है।

Digital condom app CAMDOM 

कंपनी ने इस ऐप के लिए टैगलाइन भी दी है। वो है ‘As Easy As Using A Real Condom’।  यानी रियल कंडोम के इस्तेमाल जितना ही आसान। 

Digital condom Tagline

आजकल स्मार्टफोन शरीर के हिस्से जैसा है। बिना सहमति के रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए ये एप बना है। ये ब्लूटूथ से कैमरे और माइक को ब्लॉक कर देता है। 

कैसे ब्लॉक होगा कैमरा? 

कंपनी 'बिली बॉय' का दावा है कि ये एक साथ कई डिवाइस पर काम कर सकता है।

31 या 1?, उत्तराखंड में इस दिन मनाई जाएगी दीपावली, बदरीनाथ समिथि ने बताई डेट