उत्तराखंड का ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव, जिसे देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

Nanda Devi Mela 2024

उत्तराखंड में मां नंदा सुनंदा महोत्सव का आगाज हो गया है। मां नंदा सुनंदा उत्तराखंड की अधिष्ठात्री देवी है।

मां नंदा सुनंदा महोत्सव शुरू

हर साल नंदा देवी मेला यानी नंदा देवी महोत्सव सितंबर में उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में नंदाष्टमी के समय होता है। ये त्यौहार अल्मोड़ा, नैनीताल, कोट अलोंग आदि इलाकों में मनाया जाता है। 

nanda devi mela kahan lagta hai

आठ सितम्बर को सायं 07:30 बजे चंद वंशज युवराज नरेन्द्र चंद राज सिंह ने गणेश पूजा के साथ मां नंदा सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ किया।

9 सितम्बर को मां नंदा सुनंदा के मूर्ति निर्माण के लिए कदली का वृक्ष लाने एक दल रवाना हो गया है।

बता दें की कदली वृक्ष में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है जिस वजह से मां नंदा की मूर्ति कदली वृक्ष यानें केले के पेड़ से बनाई जाती है 

केले के पेड़ से बनाई जाती मूर्ति

बता दें की कदली वृक्ष में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है जिस वजह से मां नंदा की मूर्ति कदली वृक्ष यानें केले के पेड़ से बनाई जाती है 

10 सितम्बर के दिन कदली वृक्षों से मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं का निर्माण करने के साथ साथ उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी

मां नंदा सुनंदा प्राण प्रतिष्ठा

मां नंदा सुनंदा की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद 11 सितम्बर से श्रद्धालु मां नंदा सुनंदा के दर्शन कर पाएंगे

कब कर पाएंगे मां के दर्शन?

13 सितम्बर दोपहर 12:30 बजे मां नंदा की शोभा यात्रा निकाली जाएगी और परम्परागत मार्गों से होते हुए दुगालखोला नौले में माता का डोला विधिवत विसर्जित कर दिया जाएगा

कब उठेगा  मां नंदा सुनंदा का डोला?

दीपिका पादुकोण की न्यू बॉर्न बेबी के साथ अस्पताल से तस्वीरें वायरल, जानें सच