Deepika Padukone  Baby 

दीपिका पादुकोण और उनकी न्यूबॉर्न बेटी की अस्पताल से तस्वीरें वायरल, जानें सच

Deepika Padukone  Baby Born

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बेटी के प्राउड पेरेंट्स बन गए हैं।  8 सितंबर को अभिनेत्री ने बेटी को जन्म दिया है।

deepika padukone  baby photo

इसी बीच सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की न्यू बॉर्न बेबी के साथ एक फोटो काफी वायरल हो रही है।

जैसे ही दीपिका के बच्चे की जन्म की खबर आई।  सोशल मीडिया  पर अभिनेत्री और  उनके न्यू बॉर्न बेबी के साथ कई फोटोज वायरल होनी शुरू हो गई।

deepika padukone  baby photo Viral

इन फोटोज में दीपिका अस्पताल में है। उनके साथ उनकी न्यू बॉर्न बेबी भी नजर आ रही है। अभिनेत्री ने बेटी को गोद में लिया हुआ है। 

लेकिन आपको बता दें कि ये सभी वायरल तस्वीरें रियल नहीं हैं। ये फोटोज एआई- से जनरेट की गई हैं।

Deepika Padukone  Baby Name

बता दें कि अभी तक अभिनेत्री ने अपने बच्चे की तस्वीर शेयर नहीं की है। साथ ही उन्होंने अपनी बच्ची का नाम भी रिवील नहीं किया है।

दीपिका पादुकोण ने दिया  नन्ही परी को जन्म