उत्तराखंड से हैं महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर महाकुंभ की एक सुंदर साध्वी चर्चा का विषय बन गई।
महाकुंभ से उनकी वीडियोज और फोटोज वायरल हो रही है। जिसके बाद लोगों ने उन्हें 'महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी' का टेग दिया।
रथ पर सवार होकर, माथे पर तिलक लगाकर और फूलों की माला पहनकर वो महाकुंभ पहुंची।
महाकुंभ के पहले दिन सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि वो पिछले दो साल से साध्वी है। इसी के बाद वो चर्चा का विषय बन गई।
सोशल मीडिया पर ‘महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी’ हर्षा रिछारिया अब सवालों के धेरे में आ गई है। उनकी कई पुरानी ग्लैमरस वीडियोज वायरल हुई।
साथ ही दो साल पहले साध्वी बनने की बात पर भी सवाल उठ रहे है। पिछले ही महीने बैंककॉक में एंकरिंग करते हुए भी उनकी तस्वीर सामने आई।
हर्षा के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वो एक सोशल एक्टिविस्ट, पब्लिक फिगर और इंफ्लुएंसर हैं।
वो निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंद गिरी जी महाराज की शिष्या हैं। वो अपने आप को हिंदू सनातन शेरनी कहती है।
साथ ही वो ये भी दावा कर रही है कि वो उत्तराखंड से हैं। इंस्टाग्राम पर उनके नौ लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।