हरिद्वार में भूलकर भी ना पिएं गंगा का जल

Haridwar News

अक्‍सर लोग हर‍िद्वार जाकर हर की पैड़ी या दूसरे घाटों पर नहाते वक्‍त गंगा का पानी पी लेते हैं। 

Haridwar Ganga River

हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां आते है और  इस  गंगा जल को पीते भी हैं।

Haridwar Ganga Water

अगर आप भी ऐसा करते है तो ये आपकी जान के लिए आफत बन सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि सरकारी रिपोर्ट कह रही है 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की हाल ही में रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि हरिद्वार में गंगाजल पीने लायक नहीं है।  

हरिद्वार में गंगाजल पीने  लायक नहीं 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मासिक सर्वे में गंगाजल में फिकल कॉलीफॉर्म यानि अपशिष्ट की मात्रा काफी ज्यादा पाई गई है। 

गंगा में कॉलीफॉर्म की मात्रा 

गंगाजल B श्रेणी का बताया गया है। जिसका मतलब है कि आप इसमें स्नान कर सकते है। लेकिन पानी पीने लायक नहीं है। 

गंगा में कर सकते हैं स्नान 

काफी महंगा है गधी का दूध, जानें इसको पीने के फायदें