चमकती त्वचा के लिए अपनाए ये डाइट प्लान

Diet Plan For  Glowing Skin 

रोजाना कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीने से त्वचा ग्लो करती है।

पानी(Water)

चमकती त्वचा के लिए आहार की बात करें, तो हरी पत्तेदार सब्जियां सबसे पहले आती हैं।

हरी पत्तेदार सब्जियां  (Green Vegtables)

पपीते का उपयोग त्वचा को निखारने और जवां बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

पपीता(Papaya)

मछली का तेल

मछली का तेल फोटोएजिंग, एलर्जी, मुंहासे की समस्या में लाभकारी हो सकते  है।

ग्रीन टी/माचा टी

ग्रीन टी का सेवन त्वचा के लिए भी किया जा सकता है। ये त्वचा में रक्त के प्रवाह और ऑक्सीजन बढ़ाने में कारगर हैं।

अनार के जूस में कई प्रकार  के गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा  के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

अनार का जूस

त्वचा के साथ सेहत का भी ख्याल रखता है कोरियन लाइफस्टाइल