सोते समय भूलकर भी इस दिशा की ओर न करें सिर, मृत्यु शय्या का है प्रतीक
हिंदू धर्म शास्त्रों में सोने को लेकर नियम व सिद्धांत हैं। जिसके अनुसार आपका सिर सोते समय कभी भी उत्तर (North) दिशा की ओर नहीं होना चाहिए।
उत्तर दिशा सिर करके हिंदू धर्म में केवल मृतक को सुलाया जाता है।
माना जाता है की उत्तर दिशा में सिर और दक्षिण की तरफ पाव रखने से शरीर त्यागने में आत्मा को आसानी होती है।
विज्ञान के अनुसार, दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा की ओर लगातार मैग्नेटिक करंट फ्लो होता रहता है।
जिसके कारण इंसान को मानसिक तनाव, सिर दर्द और मस्तिष्क संबंधी बीमारियों का खतरा बना रहता हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय व्यक्ति को अपना सिर पूर्व दिशा की ओर करके सोना चाहिए। इसके अलावा दक्षिण दिशा की ओर भी सिर रखा जा सकता है।