उत्तराखंड की इस महिला IAS का संघर्ष बताता है पहाडियात का असली अर्थ

उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव Smt Radha Raturi IAS  अपने सादगी भरे जीवन के लिए जानी जाती है। 

राधा रतूड़ी इस समय उत्तराखंड शासन में वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं

1988 बैच की IAS अधिकारी राधा रतूड़ी ने पूर्व डीजीपी  अनिल रतूड़ी से शादी की है। 

दोनों अक्सर सोशल मीडिया साइट पर उत्तराखंड और उत्तराखंडियत को लेकर  दिखाई देते रहे हैं।

ये उत्तराखंड की ऐसी अधिकारी  है जो जमीन से उठकर इतने  बड़े पद पर पहुंची लेकिन अपनी संस्कृति को नहीं भूली

हाल ही में वो पहाड़ी टोपी और गले ने पहाड़ी गुलूबंद पहने नज़र आई थी। 

हाथी की परी से लेकर बहरूपिये तक,  गुमनाम हस्तियों को  मिला पद्मा पुरूस्कार