प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन तो मैदानी इलाकों में जलभराव से सड़कों पर यातायात करना मुश्किल हो गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक मौसम (Uttarakhand Weather) का मिजाज बिगड़ा रहेगा।
तीन जिलों के लिए जारी किया Weather Alert
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आने वाले चार दिनों तक यानी की 14, 15, 16 और 17 जुलाई को तीन जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जनपद में अत्यधिक बारिश के आसार हैं।
इसके अलावा मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने तीनो जिलों के लिए चेतावनी जारी कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
स्कूलों में किया अवकाश घोषित
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद शासन ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में 14 और 15 जुलाई के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद छात्र- छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शासन द्वारा ये फैसला लिया गया है।