Big NewsUttarakhand Weather Update

आज भी बदला रहेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के छह जिलों में बारिश के साथ ही बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

बुधवार को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, और अल्मोड़ा जिले में बारिश के साथ ही बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को भी बारिश हुई। कहीं-कहीं तेज आंधी-तूफान के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश-बर्फबारी के कारण लुढ़का पारा

मंगलवार को हुई बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद से एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर तापमान में गिरावट का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।

मंगलवार को देहरादून के न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की गई। इसी के साथ तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि नई टिहरी के तापमान तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई और इसी के साथ डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि पंतनगर में तापमान में दो डिग्री की कमी के साथ 10.4 रहा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button