UttarakhandBig News

Uttarakhand Weather: आज भी बदला रहा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिए अलर्ट

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने आने वाले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिलों में बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए 18 सितंबर तक इन जिलों के लिए बारिश का Yellow Alert जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

एनएच पर मंडरा रहा बोल्डर गिरने का खतरा

वहीं कोटद्वार में देर रात एक बजे से लागातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिस वजह से एनएच पर बोल्डर व मलबा गिरने का खतरा बना है।

नदी के तेज बहाव में फंसी यात्रियों से भरी बस

नेपाल से हरिद्वार जा रही यात्रियों से भरी बस कोटावाली नदी के तेज बहाव में फंस गई। जानकारी के मुताबिक बस में 53 सवार थे। बताया जा रहा है बढ़ते जलस्तर को देखते हुए छह यात्री पुल के पिल्लर पर चढ़ गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने सभी यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button