Dehradunhighlight

VIDEO : उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, धनौल्टी और मसूरी में बर्फबारी, खिले पर्यटकों के चेहरे

devbhoomi news

मसूरी : उत्तराखंड में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक बार फिर ठंड से लोगों का हाल बुरा हो गया है। ऊपर से बारिश भी सितम ढा रही है। शनिवार दोपहर बाद मसूरी पर मेहरबान हुए। मसूरी-धनोल्टी समेत आसपास के इलाकों में जोरदार हिमपात हुआ। हालांकि, मसूरी बाजार में बेहद हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। बाहरी राज्यों के पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।

वहीं बता दें कि धनोल्टी मार्ग पर अचानक वाहनों की संख्या बढ़ गई और लंबा जाम लग गया। धनोल्टी के आलू फार्म और व्यू प्वाइंट में कल से अभी तक 1 फीट बर्फबारी हुई है। जो अभी भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार लाल टिब्बा, सुरकंडा, कद्दूखाल, काणाताल में भी भारी बर्फबारी हुई है। आसपास ढंड बढ़ गई है. मालरोड, पिक्चर पैलेस पर काफी हल्की बर्फबारी हुई।

वहीं, लालटिब्बा-चारदुकान, हाथीपांव-जार्ज एवरेस्ट, कंपनी बाग, बिनोग हिल में अच्छी बर्फबारी हुई। इसके अलावा मसूरी से कुछ दूरी पर स्थित बुरांशखंडा, धनोल्टी, बटवालधार, कद्दूखाल, सुरकंडा, काणाताल, नागटिब्बा में करीब आधा फीट हिमपात हुआ। देहरादून में तो अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बारिश की आशंका है। बारिश तो रुक रुक कर रात से जारी है ।

https://youtu.be/yUtyoUXUptk

Back to top button