DehradunhighlightUttarakhand

उत्तराखंड में मौसम फिर लेगा परीक्षा, यलो अलर्ट

weather alert

 

उत्तराखंड में मौसम फिर एक बार चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं और प्रशासन की परीक्षा लेने की तैयारी में है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई पर्वतीय जिलों में तेज हवाएं और बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटो के दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्व, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही कुछ स्थानो पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। पर्वतीय इलाकों में 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

वेश्यावृत्ति को सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफेशन माना, सभी को समान सुरक्षा का अधिकार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के गठजोड़ से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में शुक्रवार (आज) को तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहेगा। आसमान साफ रहने से अधिकतम तापमान 34 डिग्री पहुंचने की संभावना है।

Back to top button