Big NewsRudraprayag

मौसम ने बदली करवट, केदारनाथ से लेकर मुनस्यारी तक बर्फबारी

breaking uttrakhand newsरुद्रप्रयाग: प्रदेश में ठंड दस्तक देने लगी है। मौसम में भी अब बदलाव आने लगा है। आज जहां शनिवार को बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हुई थी, वहीं आज सुबह केदारनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला। राजधानी देहरादून समेत अन्य क्षेत्रों में चल रही हवाओं ने ठंड का एहसास कराया।

बदरीनाथ धाम से करीब पांच किलोमीटर दूर वसुधारा में आधा फिट तक बर्फबारी की सूचना है। वसुधारा में सीजन की पहली बर्फबारी होने से वसुधारा घूमने गये सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। बदरीनाथ धाम में देर रात बर्फबारी हुई। बर्फबारी से ठंड बड़ गई है। साथ ही पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से लगी ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी पिछले दो दिनों से में दो बार हो चुकी है। जिसका असर तापमान में साफ महसूस किया जा रहा है।

Back to top button